Ayodhya Ram Mandir निर्माण के लिए Vishwa Hindu Parishad करेगा देशव्यापी Rally | वनइंडिया हिंदी

2018-11-09 2

Rallies of Vishwa Hindu Parish will be organized on 25th November in Ayodhya in North India, Mumbai in central India, and a center in Bengaluru in South India. In these rallies, there will be between 5 and 10 lakh saints and Ram temple supporters gathered. Under the VHP rally, the strategy to increase the pressure on the government will be held on December 9 at Delhi's Ramlila Maidan and nationwide rally.

25 नवम्बर को उत्तर भारत मे अयोध्या, मध्य भारत मे मुम्बई और दक्षिण भारत मे बैंग्लुरू में केंद्र बनाकर विश्व हिंदू परिषद की रैलियां आयोजित की जाएंगी... इन रैलियों में 5 से 10 लाख तक संत और राम मंदिर समर्थक इकठ्ठे होंगे. वीएचपी रैली के ज़रिए सरकार पर दवाब बढ़ाने की रणनीति के तहत 9 दिसम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में व देशव्यापी रैली करेगी.